बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में आज ak आवश्यक बैठक जयन्त झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई! आज के बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि बिहार में आए प्राकृतिक आपदा को ध्यान में रखते हुए बिहार/मिथिलांचल के विभिन्न क्षेत्रों में आम जनता बाढ़ के पानी से त्रस्त हैं इसलिए बाबा विद्यापति स्मारक समिति के बाढ़ राहत शिविर का आयोजन कर वहां के आम जनता के लिए सुखा भोजन,दवाई, कपड़ा, एवम अन्य आवस्यक सामग्री मुहैया कराई जाएगी! बाढ़ राहत शिविर की पूरी जानकारी रांची के उपायुक्त महोदय एवम सदर अनुमंडल पदाधिकारी को दी जाएगी एवम शिविर में जमा आवश्यक सामग्री को वरीय पदाधिकारी के समक्ष एवम समिति के पदाधिकारियों के सहयोग से बाढ़ राहत शिविर में जमा सामग्रियों को बिहार के विभिन्न हिस्सों में पिरित परिवारों को जमा सामग्री वितरण की जाएगी! आज के बैठक में समिति के अध्यक्ष जयन्त झा, मृत्युंजय झा, अशोक मिश्रा, आशु झा, ज्ञानदेव झा, उदित नारायण ठाकुर, पूर्णेन्दु ठाकुर, श्याम किशोर चौबे,अवधेश मिश्रा ,रमेश भारती, अशोक पाण्डेय, संतोष प्रसाद, भानु कच्छप, राजू उरांव, आदि ने भाग लेकर बैठक संपन्न की! उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष जयन्त झा ने दी!

