सिल्ली विधानसभा से आजसू एवं विभिन्न दलों के सैंकड़ों युवा ने ली झामुमो की सदस्यता

Spread the love

आज झामुमो के हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय (कैंप) मे पार्टी के माननीय केंद्रीय अध्यक्ष आदरणीय दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी पर आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर तथा माननीय कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व पर विश्वास करते हुए श्री रविन्द्र लाल यादव जी के नेतृत्व मे सिल्ली विधानसभा से आजसू एवं विभिन्न दलों के सैंकड़ों युवा और महिलाओं ने पार्टी का दामन थामा ।


 आज पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय (camp) में पार्टी में मुख्य रूप से श्री रविन्द्र लाल यादव, खगेन्द्र लाल यादव, अमित मुखीयर, हरेकृष्ण यादव, मनोहर यादव, लव कुमार मण्डल, आकला अहीर, रोहित अहीर, समीर प्रसाद, विनोद दास, मनीष गोप, सागर यादव, गोरोंग यादव, भरत उरांव, श्री पति उरांव, शत्रुधन उरांव, राजकिशोर सिंह मुंडा, गदाधर उरांव, राजकुमार अहीर सहित सैकड़ो नेता एवं कार्यकर्त्ता शामिल हुए।

Leave a Reply