18 आईपीएस का हुआ तबादला रांची के नए SSP बने चंदन सिन्हा

Spread the love

राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 18 अधिकारियों का स्थानांतरण- पदस्थान किया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा को रांची का एसएसपी बनाया गया है. वहीं किशोर कौशल को जमशेदपुर का एसएसपी बनाया गया है.

आइपीएस माइकल राज स्पेशल ब्रांच का डीआईजी बनाया गया है. आइपीएस हरीश बिन जमा को लोहरदगा का एसपी बनाया गया है. आइपीएस हरविंदर सिंह को गुमला का एसपी बनाया गया है.

आइईपीएस ऋषभ गर्ग को जमशेदपुर का ग्रामीण एसपी बनाया गया है. आइपीएस कपिल चौधरी को धनबाद का ग्रामीण एसपी बनाया गया है.

देखें कौन कहां गए


1. प्रतिस्थापन के लिए प्रतीक्षारत माइकल राज एस को डीआईजी स्पेशल ब्रांच रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है.

2. पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत चंदन कुमार सिन्हा को रांची एसएसपी के पद पर स्थापित किया गया है.

3. रांची एसएसपी के पद पर पदस्थापित कौशल किशोर को जमशेदपुर एसएसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है.

4. एसडीपीओ सरायकेला के पद पर पदस्थापित हरविंदर सिंह को गुमला एसपी बनाया गया है.

5. रांची ट्रैफिक एसपी के पद पर पद स्थापित हरीश बिन जमा को लोहरदगा एसपी बनाया गया है.

6. एसडीपीओ मेदनीनगर पलामू के पद पर पदस्थापित ऋषभ गर्ग को ग्रामीण एसपी जमशेदपुर बनाया गया है.

7. एसडीपीओ चक्रधरपुर के पद पर पदस्थापित कपिल चौधरी को धनबाद ग्रामीण एसपी बनाया गया है.

8. एएसपी अभियान लोहरदगा के पद पर पदस्थापित दीपक कुमार पांडे को गढ़वा एसपी बनाया गया है.

9. नवनियुक्त आईपीएस अनुदीप सिंह को कोडरमा एसपी बनाया गया है.

10. नवनियुक्त आईपीएस अनिमेष नैथानी को जामताड़ा एसपी बनाया गया है.

11. नवनियुक्त आईपीएस राजकुमार मेहता को रांची सिटी एसपी बनाया गया है.

12. नव नियुक्त आईपीएस मनीष टोप्पो को रांची ग्रामीण एसपी बनाया गया है.

13. नवनियुक्त आईपीएस कैलाश करमाली को एसीबी एसपी बनाया गया है.

14. नवनियुक्त आईपीएस आरिफ एकराम को एसीबी एसपी रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है.

15. नवनियुक्त आईपीएस अजय कुमार को एसपी एसीबी रांची बनाया गया है.

16. नवनियुक्त आईपीएस शंभू सिंह को स्पेशल ब्रांच एसपी बनाया गया है.

17. नवनियुक्त आईपीएस अजीत कुमार को धनबाद सिटी एसपी बनाया गया है.

18. नवनियुक्त आईपीएस पूज्य प्रकाश को स्पेशल ब्रांच एसपी बनाया गया है.

Leave a Reply