रांची के हरमू स्थित सोहराय भवन मे झामुमो केंद्रीय समिती की विस्तारित बैठक संपन्न हुई।

Spread the love

JMM की झारखण्ड विधान सभा आम चुनाव 2024 पर चर्चा, सांगठनिक स्थिती पर विचार विमर्श, सदस्यता अभियान की समीक्षा, साथ ही वर्तमान राजनितिक परिस्थिती पर चर्चा हुई। बैठक में पार्टी के माननीय केंद्रीय अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष को गठबंधन / सहयोगी दलों के साथ विधान सभा क्षेत्र के बटवारे तथा पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के चयन हेतु केंद्रीय समिति द्वारा अधिकृत किया गया ।




इस बैठक मे मुख्य रुप से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्रीय उपाध्यक्ष नलिन सोरेन, स्टीफन मरांडी, मथुरा प्रसाद महतो, केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय, दीपक बिरुआ, मिथिलेश ठाकुर, केंद्रीय सचिव नंदकिशोर मेहता, संतोष रजवार, संजीव बेदिया,संसद , सरफराज अहमद, विजय हांसदा, महुआ माजी, विधायक मंगल कालिंदी, बेबी देवी, जीगा सुसरण होरो, भूषण तिर्की, समीर मोहंती, दशरथ गागराई, दिनेश मरांडी, सदस्य, अमितेश सहाय, नीलम मिश्रा, सुमन महतो, मोनिका बोयपाई, गीता विश्वास, स्नेहलता कंडुलना सहित कार्यकारिणी सदस्यगण, केंद्रीय सदस्यगण, जिलाध्यक्ष और जिला सचिव शामिल हुए।


भाजपा ने देश के किसी राज्य में किसी महिला को किसी योजना में 2100 रुपए नहीं दिए


सत्तासीन झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने मंईयां सम्मान राशि बढ़ाने पर भाजपा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा ने देश के किसी राज्य में किसी महिला को किसी योजना में 2100 रुपए नहीं दिए। और तो और झारखंड में बिना खाता और जानकारी के कोई फर्जी फॉर्म भी भरवा दिया। लोग उस फॉर्म को कमल चिट फन्ड स्कैम का नाम दे रहे हैं। दूसरी ओर हेमंत सरकार ने लाखों बहनों को रक्षा बंधन, करम पूजा और नवरात्रि में मइयां सम्मान की तीन किस्त दी। नवम्बर में छठ पूजा के दौरान चौथी किस्त भी दी जाएगी और उसके बाद दिसंबर से 2500 रुपये का सम्मान भी देने का काम करेगी हेमंत सरकार करेगी।


उन्होंने कहा कि मइयां सम्मान योजना को रोकने के लिए भाजपा अब अपना बड़का पीआईएल गैंग गुजरात या असम से ले आना चाहती है तो ले आए। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कार्यकर्ता भी अपनी घर की मां-बहन-बेटी को मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलवाएं और उन्हें सशक्त करें। जब महिलाएं सशक्त होगी तो किसी पर निर्भर नहीं रहेगी।




उन्होंने कहा कि झारखंड में फिर भाजपा के सबसे सक्रिय कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं। झारखंड में हेमंत सरकार के मंत्रियों को पुनः प्रताड़ित किया जाने लगा है। भाजपा की नजर में हेमंत सरकार का गुनाह क्या है ?

उनका गुनाह है
●ओबीसी का 27% आरक्षण लागू किया ।
●एसटी 28%,एससी 12% आरक्षण लागू किया ।
●सरना धर्म कोड पारित किया
●पत्थलगड़ी आंदोलन मुकदमें वापस किया ।
●सीएनटी एसपीटी एक्ट लागू किया ।
●मंईया सम्मान योजना लागू की
●किसान ऋण माफ किया
●200 यूनिट बिजली निशुल्क
●बिजली बिल माफ किया

Leave a Reply