वेतनमान जो देगी उसे करेंगे वोट : – टेट पास पारा शिक्षक
टेट पास पारा शिक्षक को सरकार ने ठगा ,कैबिनेट में भी सरकार ने वेतनमान का वादा नहीं किया पूरा।
टेट पास पारा शिक्षक ने तीखी प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा है कि जिस सरकार को अपना सरकार माने उन्हे ही ठगा गया और कल के कैबिनेट में भी सरकार अपनी वेतनमान की वादा को पूरा नही किया गया साथ ही टेट पास पारा शिक्षको की मांगो को नजरअंदाज की जिसकी घोर निंदा करती है टेट सफल सहायक अध्यापक संघ।

7 सितम्बर को शिक्षामंत्री के द्वारा टेट सफल सहायक अध्यापक संघ के साथ पुनः बैठक करते हुए टेट सफल सहायक अध्यापकों के मांगो पर विचार करने की आश्वासन दिए परन्तु एक माह बीत जाने पर भी बिमारी का बहाना बनाकर बैठक नही किए जो सरकार की नकारात्मक रैवये की ओर इशारा करता है यहाँ तक की माननीय विधायक एवं माननीय मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन जी के द्वारा भी टेट सफल सहायक अध्यापकों को आश्वासन दी गई कि आपकी मांग को जानती हुँ इस पर जल्द सरकार विचार करेगी परन्तु सभी झुठ का पुलिंदा निकला ।
साथ ही 26000 की सहायक आचार्य की बहाली भी स्थगित कर दी यह सरकार जिसकी घोर निंदा करती है संघ
इन तमाम स्थितियों को देखकर टेट सफल पारा शिक्षको में काफी आक्रोश है जिसे अब वोट से चोट से मरहम लगाएंगे टेट पास पारा शिक्षक प्रमोद कुमार ,मिथिलेश उपाध्याय, मोहन मण्डल ,सीमांत घोषाल, मीना कुमारी, मिथिलेश यादव, महेश मेहता, जितेन्द्र कुमार, राजेन्द्र प्रसाद दत्ता, यदुवंशी गौरव, कालीनाथ शाहदेव, रामप्रकाश यादव, राजकिशोर महतो, अजय साहु, रविनंदन सिंह, रविशंकर ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार पाल ।
