झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. कोल्हान से लेकर संताल और पलामू से लेकर कोयलांचल तक पार्टी में नाराजगी है. कई बड़े नेता तो पार्टी भी छोड़ चुके हैं. बीजेपी को सबसे बड़ा झटका कोल्हान में लगा है, जहां पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार के इस्तीफे के बाद अब गणेश महली ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वह झामुमो के टिकट पर सरायकेला से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने इस सीट से पूर्व सीएम चंपई सोरेन को मैदान में उतारा है. गणेश महली यहां से दो बार बीजेपी के उम्मीदवार रह चुके हैं. वहीं संथाल में बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार पूर्व मंत्री लुईस मरांडी और चुन्ना सिंह की बात करें तो लुईस मरांडी दुमका से और चुन्ना सिंह सारठ से विधायक रह चुके हैं. इस बार पार्टी ने इन दोनों को टिकट नहीं दिया है.
सूत्रों के मुताबिक लुईस मरांडी, गणेश महली, चुन्ना सिंह और कुणाल षाड़ंगी सीएम हाउस पहुंचे, झामुमो में शामिल होंगे.
