कांग्रेस से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव कल 24 अक्टूबर दिन गुरुवार को हटिया विधानसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
श्री शाहदेव सुबह 8 बजे पी पी कंपाउंड स्थित आवास से निकलकर मेन रोड स्थित आनंदमयी आश्रम ,डोरंडा स्थित रेसालदार बाबा मजार, हिनु चौक स्थित मंदिर फिर वहां से बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा में माल्यार्पण कर मुड़मा स्थित जतरा खुंटा शक्ति स्थल में पूजा करते हुए रातु गढ़ जाएंगे वहां से समाहरणालय पहुंचेंगे और अपना नामांकन दाखिल करेंगे और यहां के बाद एचइसी स्थित पुराना विधानसभा मैदान पहुंचकर आशीर्वाद सह नामांकन सभा को संबोधित करेंगे