पार्टी द्वारा अबतक चार विधानसभा क्षेत्रों तमाड़ , बहरागोडा, मांडर और सिसई विधानसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल कर दिया गया है. पार्टी ने अनुसूचित जनजाति से पांच, अनुसूचित जाति से एक तथा एक महिला और सामान्य से तीन प्रत्याशियों को पार्टी का उम्मीदवार घोषित करते हुए उन्हें पार्टी का सिंबल दे दिया गया है।


सीपीआई( एम) ने झारखंड के मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में जनपक्षीय नीतियों के लिए संघर्ष करने वाले प्रतिनिधियों को चुने जाने की अपील करते हुए विधानसभा में सीपीआई (एम) समेत वाम दलों की संख्या बढाए जाने की अपील की है।
