श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर (मेन रोड, रांची) के बगल में श्री रामलला पूजा समिति के द्वारा डोनेशन कूपन विक्रय का मंच बनाया गया है। संस्था के द्वारा डोनेशन कूपन 50/- रुपये प्रति कूपन बेचने की व्यवस्था यहां रखी गई है। जिस पर कई उपहार योजना भी रखी गयी है। आगामी 10 नवंबर 2024 को इसी मंच से कूपन ड्रा का आयोजन किया जाएगा । आप सदस्यों से आग्रह है कि जिनको भी डोनेशन कूपन लेना है। कृपया यहां आकर प्राप्त कर सकते हैं
