जमीन खरीद बिक्री के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की तिथि 9 सितंबर निश्चित की गई लेकिन क्या वह पहुंचेंगे ED दफ्तर
बता दें कि वह पूछताछ के लिए ED कार्यालय नहीं जाएंगे श्री सोरेन 9 सितंबर को जी-20 में राष्ट्रपति की ओर से आयोजित रात्रि भोज में शामिल होने के लिए दिल्ली जाएंगे।
ED द्वारा दूसरा समन जारी किए जाने के बाद सीएम ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है सीएम ने 23 अगस्त को रीट पिटीशन दायर कर इसकी सूचना 24 अगस्त को ED को दी थी। साथी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक इंतजार करने का अनुरोध किया है रीट पिटीशन में उन्होंने पीएमएलए की धारा 50 और 63 की वैधता की चुनौती दी है।
उन्होंने कहा था कि ED धारा 50 के तहत बयान दर्ज करने की कार्रवाई के दौरान ही गिरफ्तार कर लेती है। इसलिए समन जारी करने के बाद गिरफ्तारी का डर बना रहता है सीएम ने ED की कार्रवाई की राजनीति से प्रेरित बताते हुए सरकार को स्थगित करने और पीड़क कार्रवाई नहीं करने का आदेश देने का अनुरोध किया है इस बीच ED ने तीसरा समन जारी कर 9 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था।
वही डुमरी उपचुनाव में जीत के बाद झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रीम भट्टाचार्य ने शुक्रवार शाम पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता की इस दौरान ED के संबंध पर 9 सितंबर को उपस्थित होंगे या नहीं के सवाल पर उन्होंने कहा जनता क्या चाहती है जनता का क्या संदेश है अब भी समझने की जरूरत है क्या ।
जनता सब जान समझ रही है श्री भट्टाचार्य ने कहा कि 9 सितंबर को जी-20 सम्मेलन पर राष्ट्रपति ने भोज पर आमंत्रित किया है। राष्ट्रपति से हमारा नाता मौसी जैसा रहा है जाहिर है राष्ट्रपति का आमंत्रण हमारी प्राथमिकता होगी।
वही चाईबासा के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में जब से हमारी सरकार बनी है तब से विपक्ष इसे गिराने में लगा है संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर मुझे जेल भेजने की कोशिश की जा रही है।
जब तक वह मुझे जेल भेजेंगे तब तक झारखंड को मजबूत कर दूंगा मुख्यमंत्री शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम के गुवा फुटबॉल मैदान में गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में सीएम ने 95 योजनाओं का शिलान्यास 31 योजनाओं का उद्घाटन व 282 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में 8.5 लाख लोगों को घर देना है पर केंद्र से स्वीकृत नहीं मिल रही है ऐसे में निर्णय लिया है कि यहां के गरीब बेघरो को अब वह आवास देंगे।
सीएम ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने पुलिस की लाठी डंडे गोलियां खाई है हमारे आदिवासियों ने जल जंगल जमीन बचाने की लड़ाई लड़ी है पूर्वजों ने संघर्ष किया इसलिए हम आज जिंदा है पर आज भी हमारे सामने कई चुनौतियां हैं।
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि समाज की अगुवाई करने वाले मानकी मुंडाओं को बाइक देने का शुभारंभ गुवा की धरती से कर रहे हैं।
झारखंड में पहले डबल इंजन की सरकार दोनों हाथों से लूट रही थी लेकिन उस सरकार को उखाड़ फेंका गया।
भाजपा ने 20 साल में जो गंदगी फैलाई है वह 3 वर्षों में साफ नहीं होगी राज्य में गरीबी अभिशाप है लोगों को इस अभिशाप से बाहर निकालने के लिए कई योजनाएं शुरू की है हमने बहाली निकली पर इसे न्यायालय के जरिए रोकने का काम किया गया जल्द ही 20 से 25 हजार पदों पर बहाली निकालने जा रही हैं।