गढ़वा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चाईबासा में चुनावी शंखनाद किया. उन्होंने कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद ने झारखंड के अस्तित्व को खतरे में डाल दिया है. घुसपैठिये उनका वोट बैंक बन गये हैं. उन्होंने कोर्ट में भी झूठ बोला. वे आदिवासी बेटियों से शादी कर उनका जीवन बर्बाद कर रहे हैं। रोटी, बेटी और माटी की पुकार याद रखें। झारखंड की अस्मिता को बचाने के लिए राज्य में एनडीए की सरकार बनायें.

झामुमो ने चंपई सोरेन का अपमान किया:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जेएमएम ने चंपई सोरेन का अपमान किया. उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया. क्या यह आदिवासियों का अपमान नहीं है? झामुमो और कांग्रेस एक महिला अध्यक्ष को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने सीता सोरेन के साथ क्या किया है? आप अच्छी तरह जानते हैं. कांग्रेस के एक नेता ने उनका अपमान किया है. इसके बाद भी झारखंड के मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं कहा.
दीदी गोगो योजना से हर मां-बहन को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे:-
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने रविवार को संकल्प पत्र जारी किया है. घर-घर में दीदी गोगो योजना की चर्चा हो रही है. हर माता-पिता ने इसे अपनाया है। इसने मुझे नई ऊर्जा से भर दिया है.’ हर महीने 2100 रुपये आएंगे. 500 रुपये में गैस सिलेंडर और साल में दो गैस सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान किया गया है
युवाओं को नौकरी नहीं दी, पेपर लीक कर जिंदगियां बर्बाद कर दीं:-
वर्तमान सरकार ने झारखंड के युवाओं को नौकरी तो नहीं दी, लेकिन पेपर लीक करा कर उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी. पेपर लीक के दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। तीन लाख निष्पक्ष भर्तियां की जाएंगी।

आदिवासी समाज को मजबूत बनाया जायेगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज को और मजबूत किया जाएगा. बीजेपी ने इसके लिए अलग मंत्रालय बनाया. कांग्रेस ने इसकी जरूरत भी नहीं समझी. धरती आबा आदिवासी ग्राम उत्कर्ष योजना और पीएम जनमन योजना पर एक लाख करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.