भाजपा छोड़ जेएमएम का दामन थामने का सिलसिला जारी

Spread the love

भाजपा छोड़ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। विगत एक माह में सैकड़ों भाजपा के  पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा है। बुधवार को भी कांके रोड में हेमन्त सोरेन के समक्ष संथाल परगना के बरहेट से भाजपा नेता श्सिमोन मालतो ने अपने समर्थकों के साथ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा परिवार का दामन थामा। मुख्यमंत्री ने सभी नए सदस्यों का स्वागत गर्मजोशी से किया। हेमन्त सोरेन ने कहा झामुमो परिवार में नए सदस्यों के आने से परिवार को और मज़बूती मिली है। झामुमो सभी का स्वागत करता है ।


वहीं दूसरी ओर हेमन्त सोरेन से सांसद पप्पू यादव ने मुलाक़ात की। दोनों के बीच झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। पप्पू यादव ने कहा झारखण्ड में फिर से गठबंधन के लोग सरकार बनायेंगे।

Leave a Reply