प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पश्चिम बंगाल और झारखंड में 17 जगहों पर छापेमारी कर रही है. मामला झारखंड में बांग्लादेशियों की कथित अवैध घुसपैठ से जुड़ा है. हालांकि, ईडी की छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की जा रही है. इससे पहले सोमवार को भी एनआईए ने देश के नौ राज्यों में छापेमारी कर बांग्लादेशियों और अलकायदा के कथित नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई की थी।

रांची के होटल में बांग्लादेशी युवतियों की बरामदगी के बाद दर्ज हुआ था केस
फर्जी पहचान पत्र बना भारतीय पहचान पर रांची में रह रही थी युवतियां