सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा को चुनौती दे डाली है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि इस झारखंडी के शरीर में बहुत हड्डियां हैं. झारखंड विरोधी भाजपा 23 नवंबर के दिन अंतड़ी गिन लेना. झारखंडी कभी किसी को परेशान नहीं करता और अगर कोई परेशान करे तो फिर उसे छोड़ता नहीं है।
सीएम ने दूसरे पोस्ट में लिखा कि मंईयां सम्मान की चौथी किश्त कल सभी बहनों के खातों में चली गयी है. चुनाव प्रचार के दौरान मुझसे मिलकर धन्यवाद देने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आयी हुई थी. कहने लगी की हमारे संकुल को 87 लाख रुपया मिला है, और सभी महिलाओं को मंईयां सम्मान की राशि मिल रहा है. इससे महाजनों से अत्यंत महंगे कर्ज लेने से मुक्ति मिली है. झामुमो को ही जीत दिलवाना है. वे कहती भी हैं कि हमलोग चुनाव पर चर्चा करने के लिए बैठक रखना चाहते थे, प्रभात फेरी निकाल के लोगों से वोट देने की अपील करना चाहते थे. लेकिन सर बोले कि चुनाव आयोग ने जेएसएलपीएस से जुड़ी किसी भी महिला को मतदाता जागरुकता के काम में शामिल नहीं करने का निर्देश दिया है।