झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों के मुताबिक यह तय है कि हेमंत सोरेन की जेएमएम फिर से सत्ता में आएगी. 81 सीटों पर हो रही मतगणना के दौरान रुझानों के मुताबिक जेएमएम गठबंधन ने 57 सीटों पर बढ़त बना ली है. ये आंकड़ा बहुमत 41 से 15 सीट ज्यादा है.
बीजेपी गठबंधन 23 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 1 सीट पर आगे चल रहे हैं. जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने बेटों की फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरी ताकत. 12 हजार वोटों से पिछड़ने के बावजूद पत्नी कल्पना गांडेय ने सीट जीत ली।
13 और 20 नवंबर को राज्य की 81 सीटों पर वोटिंग हुई, 68 फीसदी वोटिंग हुई. यह अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है.
2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो को 30, कांग्रेस को 16 और राजद को एक सीट पर जीत मिली थी. तीनों पार्टियों का गठबंधन था. तब झामुमो नेता हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने. बीजेपी को 25 सीटें मिली थीं.
बीजेपी गठबंधन 23 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 1 सीट पर आगे चल रहे हैं. जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने बेटों की फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरी ताकत. 12 हजार वोटों से पिछड़ने के बावजूद पत्नी कल्पना गांडेय ने सीट जीत ली.
13 और 20 नवंबर को राज्य की 81 सीटों पर वोटिंग हुई, 68% वोटिंग हुई. यह अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है.
2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो को 30, कांग्रेस को 16 और राजद को एक सीट पर जीत मिली थी. तीनों पार्टियों का गठबंधन था. फिर झामुमो नेता हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने. बीजेपी को 25 सीटें मिली थीं.
अपडेट गिनती…
पूर्व सीएम चंपई सोरेन सरायकेला से चुनाव जीते. धनवार से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी चुनाव जीत गये हैं. गांडेय से हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना जीतीं. तीनों सीटों पर नतीजों की आधिकारिक घोषणा बाकी है.
हेमंत सरकार के चार मंत्री दीपिका पांडे सिंह, बन्ना गुप्ता, हफीजुल हसन अंसारी, बेबी देवी और मिथिलेश ठाकुर पीछे चल रहे हैं.
सोरेन परिवार के दो उम्मीदवार जामताड़ा से बड़ी बहू सीता सोरेन (भाजपा) और छोटे बेटे बसंत सोरेन दुमका सीट से पीछे चल रहे हैं। बरहेट से सिर्फ हेमंत सोरेन आगे चल रहे हैं