जामताड़ा के विधायक डॉ. इरफान अंसारी, जिन्होंने लगातार तीसरी बार जामताड़ा से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, ने अजमेर शरीफ रवाना होने से पूर्व बंगाल के कद्दावर नेता एवं बरहामपुर के सांसद अधीर रंजन चौधरी से मुलाकात की। इस अवसर पर अधीर रंजन चौधरी ने डॉ. अंसारी को उनकी उल्लेखनीय जीत पर बधाई दी और उनकी कड़ी मेहनत और जनता के प्रति समर्पण की सराहना की।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा,
“यह बहुत गर्व की बात है कि आप उस क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जीतकर आए हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद चुनावी सभा करके आपके खिलाफ हमला बोला था। आपने मोदी जी की हर साजिश को नाकाम कर दिया और जामताड़ा ही नहीं, बल्कि पूरे संथाल परगना और झारखंड से भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया। जनता ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि झारखंड की भूमि पर भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति और बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे मुद्दे कभी सफल नहीं होंगे।”
उन्होंने आगे कहा,
“डॉ. इरफान अंसारी का सबसे बड़ा गुण यह है कि वे सभी धर्मों को साथ लेकर चलते हैं। जामताड़ा में जो विकास कार्य आपने किए हैं, उसकी गूंज पूरे राज्य में सुनाई देती है। जनता के अपार समर्थन और आपके मेहनती स्वभाव का ही परिणाम है कि आप इतने बड़े अंतर से जीत हासिल कर तीसरी बार विधायक बने। ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए, हमारा पूरा समर्थन आपके साथ है।”
डॉ. इरफान अंसारी ने भी अधीर रंजन चौधरी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणादायक बातें और समर्थन उन्हें जनता की सेवा में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करती हैं।