हेमंत सोरेन ने गुरुवार को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया अलायंस की एकजुटता भी दिखी. शपथ लेने से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन से आशीर्वाद लिया।


लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, जेएमएम सुप्रीमो शिबू मौजूद रहे. परशपथ ग्रहण समारोह.सोरेन, रूपी सोरेन, तारिक अनवर, बीके हरि प्रसाद, सांसद पप्पू यादव, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार, सीपीआई (एम) महासचिव दिरंकर भट्टाचार्य, राजद प्रदेश समेत कई नेता प्रभारी जयप्रकाश नारायण थेउपस्थित। हैं।कार्यक्रम में मुख्य सचिव अलका तिवारी और राज्यपाल के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्मी भी मौजूद थे।


गादुरूवार 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने शपथ ली. पिछले 24 वर्षों में झारखंड में 14 मुख्यमंत्री हुए हैं। 2009-2013 के बीच राज्य में तीन बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया। इसके अलावा शिबू सोरेन सिर्फ 10 दिनों के लिए मुख्यमंत्री बने थे. निर्दलीय मधु कोड़ा भी मुख्यमंत्री बने।
