आपके घर में अगर मिला डेंगू का लार्वा तो अब नगर निगम करेगी 200 से 5000 तक का जुर्माना ।

Spread the love

झारखंड में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है अगर बात करें स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की तो राज्य में अब तक डेंगू से 800 लोग पीड़ित हो चुके हैं। इनमें से कई स्वस्थ भी हुए हैं वर्तमान में अगर बात की जाए तो राजधानी के सरकारी और निजी अस्पतालों में डेंगू के 100 से ज्यादा मरीज भर्ती है भर्ती मरीजों में 60 फ़ीसदी को प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत पड़ रही है।

ऐसे में रिम्स और जितने भी प्राइवेट अस्पताल है उसमें ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की मांग बढ़ गई है। अगर निजी अस्पताल में बात की जाए तो डेंगू के 30 मरिज सेवा सदन में भर्ती है विशेषज्ञों का कहना है कि डेंगू का यह स्ट्रैंथ पहले से बिल्कुल अलग है इसमें हाई फीवर देखा जा रहा है।

मरीजों में जो की 1 सप्ताह तक रहता है वही प्लेटलेट्स अचानक गिर जा रही हैं बता दे कि डेंगू मच्छरों का आतंक अगले एक से दो महीने तक रहने की संभावना रह सकती है।

अगर बात करें राज्यभर में जांच की तो शनिवार को डेंगू के 170 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई जिसमें की 29 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वही सबसे ज्यादा 13 संक्रमित साहिबगंज में मिले हैं पूर्वी सिंहभूम में 10 चतरा में 1 पाकुड़ 1 देवघर में 1 और रामगढ़ में एक संक्रमित मिले हैं 29 पीड़ितों में 26 की रिपोर्ट मैक एलाइजा और तीन की रिपोर्ट एंटीजन जांच में आई है।

ऐसे फैलता है डेंगू।

डेंगू लेडिस मच्छर के काटने से होता है इसका लव जमे हुए साफ पानी में पनपता है इसमें व्यक्ति को तेज बुखार सिर दर्द और आंखों के पीछे दर्द होता है शरीर पर लाल चकराता भी पड़ जाता है इसके अलावा जोर और मांसपेशियों में दर्द और थकान भी रह सकता है।

कैसे बचें डेंगू से।

कूलर, टायर, टंकी, या घर के बर्तन में पानी जमा न होने दे बालकोनी बागान में मच्छर मारने वाले स्प्रे का उपयोग करें। पूरे शरीर को ढकने वाला कपड़ा पहने बच्चों को शाम के समय खेलते समय पूरा कपड़ा पहनाए खिड़की और दरवाजा को जाली से ढक कर रखें।

वहीं अगर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी की अगर बात की जाए तो राजधानी सहित पूरे रांची जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरुक कर रही है घरों में पानी जमा होने नहीं देने की नसीहत दे रही है।

वहीं दूसरी तरफ रांची नगर निगम ने 10 टीमों का गठन किया है टीम में नगर निगम कर्मियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मी भी शामिल रहेंगे यह टीम घर-घर जाकर लोगों को डेंगू और चकुनगुनिया को लेकर जागरूक करेंगे साथ ही लार्वा की भी जांच कर रही है जल जमाव की स्थिति में 200 से 5000 तक जुर्माने की तैयारी भी चल रही है।

दूसरी ओर सदर अस्पताल परिसर में बारिश का पानी टैंकों और अन्य जगहों पर जमा होने से डेंगू के लार्वा पैदा होने का खतरा देखा जा रहा है इससे अस्पताल आने वाले मरीज भी डरे सहमे हुए हैं।

Leave a Reply