विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर और 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली

Spread the love

राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने विधानसभा के प्रो-टेम स्पीकर के पद पर वरीय जेएमएम नेता विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।वहीं मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 11 विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।



इन्होंने ने लिया शपथ:-

*स्टीफन मरांडी-कार्यकारी अध्यक्ष ,विधानसभा झारखण्ड*

*मंत्री पद*-दीपक बिरुआ,रामदास सोरेन,सुदिव्य कुमार,चमरा लिंडा,योगेंद्र  प्रसाद और हाफिजूल हसन (जेएमएम)

*मंत्री पद*-राधाकृष्ण किशोर दीपिका पांडेय,इरफान अंसारी और शिल्पी नेहा तिर्की (कांग्रेस)

*मंत्री पद*-संजय प्रसाद यादव ( राजद)

Leave a Reply