केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की टीम शनिवार को रांची पहुंची. रांची पहुंचने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम कांके थाना क्षेत्र स्थित होचर गयी. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और डीसीपी ने शुक्रवार को दिल्ली में संजय सेठ से इस मामले की जानकारी ली. दिल्ली पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस कांड का पर्दाफाश किया जाएगा. संजय सेठ ने इस संबंध में झारखंड के डीजीपी को भी जानकारी दी है।

पुलिस का काम मामले की जांच करना : संजय सेठ
इस संबंध में संजय सेठ ने कहा कि मैंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. मैं लगातार जनता से बात कर रहा हूं. पीएम मोदी हमें हमेशा जनता की सेवा के लिए अथक प्रयास करने के लिए प्रेरित करते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कहा कि कल मुझे रंगदारी को लेकर एक मैसेज आया और मैंने इसकी जानकारी झारखंड के डीजीपी को दे दी है.