सीजीएल रिजल्ट के खिलाफ छात्रों में काफी गुस्सा है. मंगलवार को नतीजे के विरोध में हज़ारीबाग़ में बंद बुलाया गया था. इसका असर हज़ारीबाग़ में भी दिखा. छात्रों ने एनएच-33 को भी जाम कर दिया. छात्रों का कहना है कि 21 सितंबर को ली गयी परीक्षा में मात्र 82 अभ्यर्थी सफल हुए थे. जबकि 22 सितंबर को हुई परीक्षा में 2178 पास हुए। इसमें काफी अनियमितता बरती गयी है. आपको बता दें कि सीजीएल परीक्षा दो दिनों तक ली गई थी।

अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं:-
सीजीएल परीक्षा के अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा पूरी तरह से विवादित रही है. इसके पेपर भी लीक हो गए थे. नतीजों में भी असमंजस की स्थिति है. आपको बता दें कि सीजीएल परीक्षा के जरिए 2025 सीटें भरी जानी हैं। इसके लिए झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने दस्तावेज सत्यापन की तिथि 16 से 20 दिसंबर तक निर्धारित की है