जेएसएससी कार्यालय में सीजीएल अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन चल रहा है. उधर, कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारी छात्रों का आंदोलन भी जारी है. प्रदर्शनकारी छात्रों का नेतृत्व जेएलकेएम नेता देवेन्द्र महतो कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज किया है. जिसमें कई छात्र घायल भी हो गये. हजारों की संख्या में छात्र पहुंचे हैं और परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच पुलिस ने देवेन्द्र महतो को हिरासत में ले लिया है. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि हम सभी जेएसएससी कार्यालय से एक किलोमीटर की दूरी तय कर प्रदर्शन कर रहे हैं, यह बात भी पुलिस को हजम नहीं हो रही है. प्रशासन ने जेएसएससी कार्यालय के 500 मीटर के दायरे में धारा 163 लगा दी है।
कार्यालय के 500 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू कर दी गई है:-
वहीं, प्रदर्शनकारी छात्रों का साफ कहना है कि पुलिस को शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी रास नहीं आ रहा है. कहा कि लोकतंत्र में सभी को बोलने और अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन सरकार हम सभी के प्रति बर्बरतापूर्ण रवैया अपना रही है। उन्होंने सरकार प्रशासन को चेतावनी भी दी कि अगर पुलिस हमारे नेता देवेन्द्र महतो को जल्द रिहा नहीं करती है तो पूरा झारखंड जलेगा, जोरदार आंदोलन होगा और इसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी।
पहले दिन 450 अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन:-
जानकारी के मुताबिक सोमवार को 450 अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा. जिसके लिए आयोग और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जेएसएससी कार्यालय की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. कार्यालय परिसर को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मौके पर वज्र वाहन, वाटर कैनन और 2500 जवानों को तैनात किया गया है।