मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक की

Spread the love

रांची के धुर्वा में माननीय मंत्री श्री योगेंद्र प्रसाद जी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने विभाग के अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सहजता और सरलता के साथ जनता तक पहुँचाने को लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश दिया। अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर सभी योजनाओं में तेज़ी लाने एवं निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर विचार मंथन किया गया। जनता को हर सुविधा मुहैया करने को लेकर सरकार दृढ़संकल्पित होकर कार्य कर रही है।

Leave a Reply