संस्था के अध्यक्ष विक्रम चौधरी ने बताया की यह कॉर्निवल शनिवार 21 दिसंबर 2024 को शाहदेव हाउस बैंक्वेट हॉल (कांके रोड) में आयोजन किया जा रहा है।
श्री चौधरी ने बताया की जेसीआई रांची हमेशा रांची में कुछ अलग करने का प्रयास करता है और इस बार भी उनका यह कार्यक्रम बाकी सभी से हट कर होगा। कार्यक्रम में फ़्ली मार्केट, फ़न राइड, सेल्फी कॉर्नर, हॉर्स राइड, ग्रुप डांस कॉम्पीटिशन, लजीज व्यंजन, आकर्षक डेकोरेशन, कार्यक्रम का खास आकर्षण होंगे।
कार्यक्रम के प्रायोजक सर्वदा ज्वेलर्स, रामा किड्स शॉपी, नीव प्ले स्कूल, बिना वस्त्रालय साड़ी केन्द्र और मरीन है।
इस कार्यक्रम में रुचि झुनझुनावाला, रीति जैन, स्वाति खोवाल, गुडिया सिंघानिया, वंदना खोवाल एवम् संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे।
यह जानकारी जेसीआई रांची के प्रवक्ता अमन पोद्दार ने दी।