सभी समाज के साथ अल्पसंख्यकों को भी शिक्षा मैं आना होगा आगे- हफ़ीज़ूल हसन

Spread the love

आज रांची मैं माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जल संसाधन मंत्री हफ़ीज़ूल हसन साहब ने रांची मैं कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुस्लिम बी.एम.सी  हॉस्टल कांटाटोली और मुस्लिम बी.एम.सी हॉस्टल डोरंडा, मोमिन एजुकेशन सोसाइटी का निरीक्षण किया।


इस दौरान माननीय मंत्री हफ़ीज़ूल हसन साहब ने कहा की राज्य मैं सभी समझ को बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना हमारी सरकार का प्रथमिता है, अल्पसंख्यक समाज आज भी शिक्षा के क्षेत्र मैं पिछड़ा हुआ है, हमें समाज मैं फैला फ़िज़ूलख़र्ची कम कर अपने बच्चो को पढ़ाने मैं प्राथमिकता देनी होगी, अपने बच्चो को एक हाथ मैं क़ुरआन और एक हाथ मैं संविधान पकड़ा शिक्षा से जोड़ना होगा। राज्य मैं माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व मैं राज्य सरकार राज्य मैं शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए अनेक कार्य रही है। आने वाले दिनों मैं अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय को भी सीबीएसई बोर्ड से जोड़ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना प्राथमिकता होगा।

Leave a Reply