नए साल को लेकर रांची के पिकनिक स्पॉट और पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की गई कड़ी।

Spread the love

नए साल में अब कुछ ही दिन बाकी है,लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं. इसे देखते हुए जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. बुधवार को रांची जिले के लोकप्रिय पर्यटक स्थल दशम फॉल में खतरे के निशान को चिह्नित करते हुए निशानदेही की गयी।



खतरे वाले स्थान को रस्सी से घेर दिया गया:-
वहां चेतावनी वाले पोस्टर लगा दिए गए और खतरे वाली जगह को रस्सी से घेर दिया गया. बता दें कि गुरुवार को हुंडरू और जोन्हा जलप्रपात में खतरे के निशान चिह्नित किये जायेंगे. कहा कि पर्यटन विभाग आम लोगों की सुविधा के लिए प्रयास कर रहा है

Leave a Reply