झारखंड में होम गार्ड बहाली के लिए परीक्षा 100 अंकों की होगी, 30 अंक अनिवार्य है

Spread the love

गृह विभाग ने झारखंड में होम गार्ड की बहाली को लेकर नियमावली-2014 का राजपत्र प्रकाशित कर दिया है. इसके तहत तकनीकी रूप से योग्य उम्मीदवारों के लिए 100 अंकों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें पास होने के लिए न्यूनतम 30 अंक की आवश्यकता होगी। शहरी क्षेत्रों में सरकारी सेवकों का नामांकन कुल रिक्तियों के केवल 10% तक सीमित रहेगा। इसके लिए अभ्यर्थी को अपने कार्यालय प्रमुख से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जमा कराना होगा।




शहरी होम गार्ड के रूप में नामांकन के लिए उम्मीदवार को उस जिले या शहर का निवासी होना चाहिए या वहां कार्यरत होना चाहिए। डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, सरकारी अधिकारी और बैंक अधिकारियों के कार्यस्थल को उनका सामान्य निवास माना जाएगा। ग्रामीण होम गार्ड के पद के लिए उम्मीदवार को उसी ब्लॉक और गांव का निवासी होना अनिवार्य है। शैक्षणिक योग्यता 7वीं पास रखी गई है। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खेलों में पुरस्कृत अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर अतिरिक्त अंक दिये जायेंगे।

Leave a Reply