मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आज दिनांक- 26 सितंबर 2024 को ट्रेनिंग ग्राउंड, खोजाटोली, नामकुम रांची में दिनांक- 28 दिसंबर 2024 को होने वाले मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम को लेकर स्थल में हो रही सभी आवश्यक तैयारियों का जायजा लेते हुए सम्बंधित सभी अधिकारियों/पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जानकारी हो कि कार्यक्रम कि तैयारी अंतिम चरण में है।

ससमय तैयारी पूरी करने का निर्देश:-
उपायुक्त रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कार्यक्रम स्थल में चल रही तमाम तैयारियों का जायज़ा लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को ससमय पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाभुकों के आवागमन, उनके बैठने, खाने-पीने, शौचालय, पार्किंग आदि व्यवस्था की जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए तैयारी सुनिश्चित करें ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
व्यापक पैमाने पर फ़ोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती:-
कार्यक्रम संचालन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो और विधि व्यवस्था चुस्त दुरु।