आंदोलनकारी देवेंद्र नाथ महतो ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में कार्यरत सुरक्षा प्रहरी, सफाई कर्मी और माली कर्मी के हक अधिकार को लेकर जेबीकेएसएस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे।

बता दे कि मंगलवार को दिन 11 बजे पुराना विधानसभा सभागार के समक्ष एकत्रित होकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कार्यालय तक अधिकार यात्रा करते हुए कार्यालय का घेराव किया जायेगा। जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।
इस मौके पर देवेन्द्र नाथ महतो ने यह भी बताया कि फ्रंटलाइन नामक आउटसोर्स कम्पनी के तहत सभी कर्मी कार्यरत है। डेढ़ साल से कार्यरत हैं जिसे अभी तक एक बार भी पेमेंट स्लिप नहीं दिया जा रहा है जो बहुत बड़ा रूप में पेमेंट घोटाला का अंदेशा है। समय पर पेमेंट भुगतान नहीं किया जाता है कभी भुगतान किया भी जाता है तो कटौती करके किया जाता है। डेढ़ साल कार्य करने के बाद सेवा समाप्त करने का आदेश निकाला जा रहा है जिससे सैकड़ों परिवार प्रभावित होंगे।

छात्र नेता ने बताया कि अधिकार यात्रा के माध्यम से शिक्षा परियोजना परिषद निदेशक से मांग किया जाएगा कि सभी कर्मियों को स्थाई किया जाय।वेतन भुगतान करते समय पेमेंट स्लिप दिया जाय समय पर सम्पूर्ण वेतन दिया जाय।