झारखंड मुक्ति मोर्चा का महाधिवेशन फरवरी माह में होगा. पार्टी का अधिवेशन हर 3 साल में होता है. इस दौरान पुरानी केन्द्रीय समिति को भंग कर नई केन्द्रीय समिति का गठन किया जाता है। महाधिवेशन में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ केंद्रीय पदाधिकारियों का भी चुनाव किया जाता है. इस महासम्मेलन में झारखंड, बंगाल, बिहार, ओडिशा और असम से प्रतिनिधि जुटते हैं. आपको बता दें कि तय कार्यक्रम के मुताबिक यह सम्मेलन दिसंबर में होना था, लेकिन अब यह फरवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा. पार्टी का आखिरी अधिवेशन 18 दिसंबर 2021 को हुआ था।
