सीएम हेमंत सोरेन की पहल पर दक्षिण अफ्रीका के कैमरून में फंसे 47 मजदूरों की वापसी शुरू हो गयी है. रविवार को 11 मजदूर रांची एयरपोर्ट पहुंचे. अगले पांच-10 दिनों के अंदर बाकी मजदूर भी लौट आएंगे. रविवार को लौटे 11 मजदूरों में हजारीबाग के सात, गिरिडीह के दो और बोकारो के दो मजदूर शामिल हैं। रांची एयरपोर्ट पर संयुक्त श्रमायुक्त राजेश प्रसाद, सहायक आयुक्त अविनाश कुमार कृष्णा समेत श्रम विभाग के अधिकारियों ने श्रमिकों का माला पहनाकर स्वागत किया।

इन श्रमिकों को कैमरून में बंधक बना लिया गया था:-
आपको बता दें कि इन मजदूरों को कैमरून में बंधक बना लिया गया था. मजदूरों ने सोशल मीडिया के जरिए केंद्र और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. कहा गया कि काम कराने के बावजूद तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्रमायुक्त संजीव कुमार को कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक अधिनियम के तहत बिना लाइसेंस के लोगों को कैमरून भेजने पर भी एफआईआर दर्ज की गई थी।