सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा की राज्य इकाई के सदस्य और प्रशिक्षित सहायक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेख सिद्दीक अंसारी की रिम्स रांची में इलाज के दौरान मौत हो गयी. कोडरमा जिला सहायक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय ने रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी. राय ने कहा कि अब तक एक भी सहायक शिक्षक को अनुकंपा का लाभ नहीं मिला है और न ही उनके परिवार को आर्थिक मदद मिली है. जबकि पिछली सरकार में 26 मृत पारा शिक्षकों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा दिया गया था. पिछली सरकार ने कल्याण कोष में 10 करोड़ रुपये जमा किये थे. ऐसे में पारा शिक्षकों को मृत्यु, दुर्घटना व सेवानिवृत्ति का लाभ मिलना चाहिए. उन्होंने सरकार से 2020 में मरने वाले सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक के परिवार को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की मांग की है. उनके निधन पर महासचिव दामोदर यादव, सलीम अंसारी, रामू यादव, तनवीर आलम, शाकिब महमूद, पोखराज साव, अजय यादव, वीरेंद्र साव, सीता राम कुमार, रामकृष्ण यादव, मनोज यादव, कैलाश राम, संजीव भारती, अमित कुमार, पंकज सिंह, सुभाष सिंह, प्रदीप गिरी, मनोज राणा, खूबलालयादव आदि ने शोक व्यक्त किया है।
