6 जनवरी को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस दिन सीएम हेमंत सोरेन इस योजना की नई किस्त जारी करेंगे. इस योजना के जरिए राज्य भर की लगभग 56 लाख महिलाओं के खाते में 2500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. नामकुम के खोजा टोली मैदान में आयोजित कार्यक्रम में करीब तीन लाख महिलाओं के भाग लेने की उम्मीद है।

28 दिसंबर को राजकीय शोक के कारण कार्यक्रम नहीं हुआ:-
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मंईयां नसम्मान समारोह पहले 28 दिसंबर को आयोजित होने वाला था. लेकिन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के बाद राज्य में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई. जिसके चलते यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. हालांकि 26-27 दिसंबर को परीक्षण के तौर पर हर जिले में महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए.