सीकेश शर्मा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय करणपुरा संकुल ताराटांड़ प्रखंड गांडेय जिला गिरिडीह के सहायक अध्यापक उनका निधन दिनांक 3/ 1 /2024 को एसएनएमसएस हॉस्पिटल धनबाद में हो गया है उनके अंतिम यात्रा आज 9:30 बजे दिनांक 4/ 2024 को उनकी आवाज पंडरी से में था हम सभी प्रखंड गांडे सहायक अध्यापक उनके परिवार उनके पुत्र और पुत्री से मिले और आश्वासन दिए संगठन आपके साथ है अनुकंपा के लेकर भी हम लोग लगे हुए हमारे लिए घटना बहुत बड़ा
हाल प्रदेश अध्यक्ष निधन हो गए हैं इससे भी हम लोग बहुत आहत हैं हमारे तमाम पारा शिक्षक पदाधिकारी इस पर आगे बढ़ रहे हैं जल्द से जल्द अनुकंपा का लाभ मिले इस पर हम सब राज्य स्तरीय और जिला और प्रखंड बैठक करेंगे।

सरकार से भी यह मांग है की अनुकंपा को शिथिल करते अनुकंपा का लाभ मिले
आज से दुख की घड़ी में उपस्थित हुए सब सहायक अध्यापकों प्रदेश सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य मोहम्मद मुख्तार अंसारी गांडेय प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र मंडल गौरी शंकर यादव चंद्रदेव मंडल मुबारक अंसारी मुस्तफा अंसारी अभिमन्यु राणा श्रीजल मुर्मू रामेश्वर हेंब्रम दर्जनों सहायक अध्यापक के साथ वहां के ग्रामीण उनके अभिभावक उनके रिश्तेदार समाज सेवी आज उपस्थित थे