फर्स्ट और सेकेंड जेपीएससी समेत अन्य परीक्षाओं की जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. बुधवार की सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से मौजूद वरिष्ठ वकील ने ट्रायल कोर्ट में सीबीआई द्वारा दायर की गई चार्जशीट की कॉपी जमा करने के लिए समय की मांग की. कोर्ट ने मांग को स्वीकार करते हुए इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 5 फरवरी की तारीख तय की है।
दरअसल, बुद्धदेव उरांव ने इन सभी परीक्षाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 2008 में एक जनहित याचिका दायर की थी. इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और सीबीआई ने आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है. मामले की सुनवाई हाई कोर्ट के जज जस्टिस रंगून मुखोपाध्याय और जस्टिस अरुण कुमार राय की बेंच में हुई.