रांची के हरमू, अरगोड़ा (रांची प्रमंडल) में झारखंड राज्य आवास बोर्ड मकान, फ्लैट (जैसा है जहां है-As is where) लोगों को देने की तैयारी में है. इसके लिए बोर्ड ने सूचना जारी करते कहा है कि ई-लॉटरी के माध्यम से मकान और फ्लैट का आवंटन होगा. भाड़ा सह क्रय के आधार पर 90 वर्षों के लिए पट्टे पर आवंटियों को मकान दिए जाएंगे. अलग- अलग कैटेगरी के फ्लैट और मकानों के आवंटन के लिए बोर्ड ने कुछ शर्तें भी तय की हैं इन्हें किस वर्ग (सामान्य, दिव्यांग, एससी-एसटी, ओबीसी, ओबीसी-दिव्यांग, रिटायर्ड सरकारी सेवक, सैन्य सेवा से रिटायर, परित्यक्ता, बेसहारा-विधवा) को दिया जायेगा.

इच्छुक लोग 10 फरवरी से 10 मार्च 2025 तक वेबसाइट:-पर कर सकते अप्लाई।
www.jshb.jharkhand.gov.in/home,
www.jshbelottery.jharkhand.gov.in से रांची प्रमंडल की संपदाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. फ्लैट-मकान की कीमत के अलावा इसकी कुल राशि का 10% इएमडी के तौर पर निर्धारित है. आवेदन शुल्क भी निर्धारित किये गये हैं. आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्गीय के लिए 1000/-, अल्प आय वर्गीय (LIG) के लिए 2000/-, मध्यम आय वर्गीय (MIG) के लिए भी 2000/- और उच्च आय वर्गीय (HIG) के लिए 3000/- तय किये गये हैं. इसके अलावा 18% जीएसटी के साथ आवेदन ऑनलाइन जमा कर आवेदक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
यहां उपलब्ध हैं मकान और फ्लैट:-
आवास बोर्ड के मुताबिक, EWS ब्लॉक 7, हरमू में 15 यूनिट (सुपर बिल्ड अप एरिया 450-455 वर्ग फीट तक) उपलब्ध हैं जिनकी कीमत करीब 15-16 लाख रुपए तक निर्धारित है. इसी तरह से हरमू में 47 यूनिट एलएफ फ्लैट (298 वर्ग फीट) जिनकी कीमत करीब 9 लाख रुपए है. एलआइजी कैटेगरी के 25 यूनिट (573 वर्ग 754 वर्ग फीट तक) हरमू और अरगोड़ा में उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 28 लाख से 32 लाख रुपए तय है. एमआइजी कैटेगरी के भी फ्लैट (915 वर्ग फीट से 1145 वर्ग फीट तक) उपलब्ध हैं जिसके लिए 39 लाख से 53 लाख रुपए तक कीमत निर्धारित है. एचआईजी (उच्च आय वर्गीय) फ्लैट (ब्लॉक 1- अरगोड़ा, ब्लॉक 2- हरमू, 1319-1650 वर्ग फीट) की कीमत 60 लाख से 65 लाख रुपए तक निर्धारित है.
इसका रखें ध्यान
मकान, फ्लैट के लिए 10 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बोर्ड कार्यालय द्वारा जमा किये गये कागजात- आवेदनों की जांच 11 मार्च से 4 अप्रैल तक की जायेगी. औपबंधिक आवेदकों की सूची का प्रकाशन 7 अप्रैल को आयोग की वेबसाइट पर होगा. आवास बोर्ड के प्रांगण में ऑनलाइन लॉटरी का आयोजन 9 अप्रैल को होगा. विशेष जानकारी के लिए बोर्ड कार्यालय से कार्यपालक अभियंता से संपर्क किया जा सकता है. जिन आवेदकों को आवासीय इकाई, फ्लैट का आवंटन नहीं हो सकेगा, उनकी जमा राशि ब्याज रहित वापस कर दी जायेगी।