महाकुंभ में संगम तट पर भगदड़, 17 श्रद्धालुओं की मौत।

Spread the love

संगम नगरी में महाकुंभ के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। मंगलवार की रात संगम तट पर भीड़ के दबाव से भगदड़ मच गई, जिससे 20 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।



जानकारी मिल रही है कि मृतकों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए महाकुंभ अस्पताल में लाया जा रहा है। एंबुलेंसों का तांता लगा हुआ है और राहत-बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है। यह हादसा रात करीब दो बजे संगम तट के पास हुआ। प्रशासन पूरी ताकत से इस दुर्घटना के बाद स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है।

Leave a Reply