महिला बाल विकास समिति की बैठक में शामिल हुईं कल्पना सोरेन

Spread the love

महिला बाल विकास समिति की बैठक में कल्पना सोरेन ने कहा है कि समाज कल्याण विभाग में चल रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली।  



महिला सशक्तिकरण और कल्याण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों पर समिति के सदस्यों और विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई।

आगामी दिनों में महिला बाल विकास समिति झारखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेगी, ताकि योजनाओं के प्रभाव और ज़मीनी हकीकत को करीब से समझा जा सके।

जन-कल्याण हमारी प्रतिबद्धता है, और इसे सशक्त रूप से आगे बढ़ाने के लिए हम सभी सतत प्रयासरत हैं।




बच्चों के पोषण से लेकर महिला सशक्तिकरण तक, आंगनबाड़ी में शुरुवाती शिक्षा से लेकर सामाजिक सुरक्षा तक, समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी व्यापक है।  

अबुआ सरकार की प्राथमिकता है कि हर नारी को सम्मान, हर बच्चे को उज्जवल भविष्य और हर जरूरतमंद को सहयोग मिले। महिला एवं बाल विकास समिति अपने ज़िम्मेदारियों का निर्वाहन करते हुए झारखण्ड के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य करेगी।

Leave a Reply