स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत Care & Care Medical Center का हुआ उद्घाटन।

Spread the love

स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत Care & Care Medical Center, बड़ियातू का उद्घाटन आज माननीय विधायक सुरेश कुमार बैथा (कांके विधानसभा) एवं माननीय विधायक राजेश कुमार कच्छप (खिजरी विधानसभा) द्वारा रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।


इस शुभ अवसर पर अनुराग गुप्ता (डायरेक्टर), अभिषेक गुप्ता, मनीष गुप्ता, अशोक कुमार, संजीव मिश्रा, निर्मल कुमार तथा अस्पताल के स्टाफ के साथ-साथ रांची के जाने-माने डॉक्टरों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. अशोक कुमार प्रसाद (मनोचिकित्सक), डॉ. प्रेम चंद्र अहलावत (एमडी मेडिसिन), डॉ. एसके तुलस्यान (एमडी मेडिसिन), डॉ. विजय कुमार (फिजीशियन) एवं डॉ. सबा हुसैन (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) शामिल थे।


Care & Care Medical Center अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित है, जहां इमरजेंसी, आईसीयू, एनआईसीयू, क्रिटिकल केयर, जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, डायलिसिस जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस अस्पताल के उद्घाटन से क्षेत्रवासियों को विश्वसनीय एवं उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। उद्घाटन समारोह में कई अन्य गणमान्य व्यक्ति, डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply