स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के पूर्व एक्जामिनेशन कंट्रोलर नटवा हांसदा को झारखंड एकेडेमिक काउंसिल(जैक) का अध्यक्ष बनाया जा सकता है
वहीं जैक के वाइस चेयरमैन के लिए भरत बड़ाइक रेस में आगे चल रहे हैं. जानकारी के अनुसार, इससे संबंधित आदेश जल्द ही जारी कर दिया जायेगा।

18 जनवरी से खाली पड़े हैं जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद । बताते चलें कि जैक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद 18 जनवरी से खाली पड़े हैं. पद खाली होने के कारण 8वीं और 9वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित करनी पड़ी. वहीं मैट्रिक और इंटर का एडमिट कार्ड भी अब तक डाउनलोड नहीं हो सका है. 11 फरवरी से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू होने की संभावना जताई जी रही है।