झारखंड में वर्ष 2025 की माध्यमिक और इंटरमीडिएट (मैट्रिक और इंटर) की वार्षिक परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हो गई ।

Spread the love

तीन मार्च तक चलनेवाली परीक्षा के सफल संचालन को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से सारी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जैक की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों परीक्षाओं में कुल 7,84,028 विद्यार्थी शामिल होंगे

माध्यमिक और इंटर की परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 2086 केंद्र बनाये गये हैं. माध्यमिक के 4,33,890 परीक्षार्थियों की परीक्षा 1297 केंद्रों पर, जबकि इंटर के 3,50,138 परीक्षार्थियों की परीक्षा 789 केंद्रों पर होगी।




वही इंटर के तीनों संकायों में से आर्ट्स में सबसे अधिक 2,28,832 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. वहीं, साइंस में 99,131 और कॉमर्स में 22,175 विद्यार्थी परीक्षा लिखेंगे.


वार्षिक परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक माध्यमिक दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा ली जायेगी


पहले दिन यानी 11 फरवरी को पहली पाली में माध्यमिक की आइआइटी और अन्य वोकेशनल विषय की परीक्षा, जबकि दूसरी पाली में इंटर आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के वोकेशनल विषय की परीक्षा होगी।



सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के बाद प्रायोगिक परीक्षा शुरू होगी माध्यमिक के लिए प्रायोगिक परीक्षा चार मार्च से लेकर 20 मार्च तक संबंधित विद्यालयों द्वारा ली जायेगी. वहीं, इंटरमीडिएट विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय की प्रायोगिक परीक्षा चार मार्च से 20 मार्च तक दोनों पालियों में आयोजित की जायेगी.

मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थी
4,33,890 बच्चे देंगे माध्यमिक की परीक्षा बनाये गये 1297 केंद्र
3,50,138 बच्चे बैठेंगे इंटर की परीक्षा में -बनाये गये 789 केंद्र

इंटर में परीक्षार्थी:-
आर्ट्स—–2,28,832
साइंस—–99,131
कॉमर्स—–22,175

Leave a Reply