LOC के पास IED ब्लास्ट में झारखंड के कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी शहीद, पांच अप्रैल को होनी थी शादी ।

Spread the love

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मंगलवार को आईईडी विस्फोट हुआ. इसमें सेना के कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी उर्फ पुनीत सहित दो सैन्यकर्मी शहीद हो गये. एक अन्य सैन्यकर्मी के घायल होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार शहीद कमरजीत का परिवार हजारीबाग के जुलू पार्क के पास रहता है. उनके पिता का नाम अजिंनदर सिंह बक्शी और मां का नाम नीलू बक्शी है. शहादत से हजारीबाग में शोक की लहर है।

5 अप्रैल को होने वाली थी शादी:-

कप्तान सरदार करमजीत सिंह बख्शी उनके घर के बड़े बेटे थे। वे 5 अप्रैल को शादी करने जा रहे थे। उनके परिवार का हजरीबाग में एक गुणवत्ता वाला रेस्तरां है। सरदार करमजीत सिंह बख्शी को अखानूर में एलओसी पर तैनात किया गया था। उनकी टीम के सैनिक भट्टल क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उसी समय, आतंकवादियों के IED विस्फोट में कप्तान सहित तीन सैन्य कर्मी घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी शहादत की खबरें आईं

Leave a Reply