1662 पदों पर JPSC में ली जाने वाली 19 परीक्षाएं लंबित ।

Spread the love

झारखंड लोक सेवा आयोग में 19 परीक्षाएं लंबित हैं. इस परीक्षाओं के जरीए 1662 पदों पर नियुक्ति की जानी है. पिछले सात महीने से अध्यक्ष का पद खाली होने के कारण परीक्षाएं लंबित हो गई हैं. जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति में हो रही देरी पर झारखंड हाईकोर्ट ने भी नाराजगी जताई है. कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि वह जेपीएससी अध्यक्ष का पद शीघ्र भरें ।

Youtube video Link

जेपीएससी में फिलहाल तीन सदस्य प्रो अजिता भट्टाचार्य, प्रो अनिमा हांसदा और प्रो जमाल अहमद हैं अगर नई नियुक्ति करने में सरकार को परेशानी है, तो इनमें से किसी को वरीयता के आधार पर जेपीएससी अध्यक्ष का प्रभार दिया जा सकता है. इससे रिजल्ट प्रकाशन, इंटरव्यू और परीक्षाएं ली जा सकेंगी।

कौन कौन परीक्षाएं हैं लंबित कितने पदों के लिए ली जानी है परीक्षा।

परीक्षा पद

11वीं सिविल सेवा 342

सीडीपीओ 64

सिविल जज जूनियर 138

फॉरेस्ट रेंज अफसर 170

फॉरेस्ट असिस्टेंट रेंज अफसर 78

विवि अधिकारी 24

फूड एनालिस्ट 02

मेडिकल अफसर 256

फूड सेफ्टी अफसर 56

डेयरी डायरेक्टर 01

उच्च शिक्षा निदेशक 01

प्लस टू प्राचार्य 39

जिला डेंटल डॉक्टर 12

यूनानी मेडिकल अफसर 78

होम्योपैथिक डॉक्टर 137

आयुर्वेदिक डॉक्टर 207

मेडिकल कॉलेज शिक्षक 44

सीनियर डेंटल डॉक्टर 20

डेंटल डॉक्टर 23

Leave a Reply