मोदी को भगाना है HEC को बचाना है, यह देश हिंदू मुसलमान का है ना कि मोदी और अमित शाह का ।

Spread the love

एचइसी को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन ने राजभवन के समक्ष धरना देते हुए ऐलान किया कि अब वक्त आ गया है आर पार की लड़ाई लड़ने का। कर्मचारियों ने नारा देते हुए कहा हम अपनी जान भी दे देंगे लेकिन एचइसी को नहीं बंद होने देंगे का ऐलान किया। एचइसी बचाओ मोदी को भगाओ का लगाया नारा।

इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने बताया कि भाजपा की सरकार एचइसी को बचाने के लिए कोई पहल नहीं की। एचइसी का योगदान चंद्रयान से लेकर सूर्ययान भेजने तक में दिया गया है। बतादे की पिछले 18 महीना से तनख्वाह नहीं दिए गए हैं कर्मचारियों को वही एचइसी जमीन को सरकारी जमीन समझ कर कॉलोनी बनाया जा रहे हैं फैक्ट्री बंद कर। पूर्व मंत्री सुबोधकांत ने बताया की हम नीतिगत लड़ाई लड़ेंगे एचइसी की जमीन बचाने को लेकर कारखाना को बचाने के लिए हम अपने जान तक भी दे देंगे लेकिन एचइसी को बंद होने नहीं देंगे।

कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम, युवा राजद के अध्यक्ष रंजन यादव, महिला नेत्री अनिता यादव, भाकपा नेता अजय सिंह, कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव के साथ मजदूर यूनियन के नेता भुवन सिंह व सैकड़ो कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply