अखड़ा का सौन्दर्यकरण एवं सेड निर्माण कार्य किसी भी हाल में सरहुल पूर्व संध्या से पहले तक हो,अन्यथा आदिवासी छात्र संघ आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।

Spread the love

आदिवासी छात्र संघ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय समिति अध्यक्ष विवेक तिर्की के नेतृत्व में DSPMU का अखड़ा का सुंदरीकरण एवं सेड निर्माण करने को लेकर DSPMU कुलपति तपन कुमार शांडिल्य को ज्ञापन सौंपा गया। विवेक तिर्की माँग करते हुए कहा अखड़ा का सुंदरीकरण एवं सेड निर्माण कार्य किसी भी हाल में सरहुल पूर्व संध्या से पहले तक हो जाना चाहिए।अन्यथा आदिवासी छात्र संघ आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।

इस पर कुलपति ने भी सहमति जताते हुए आश्वासन दिया की आदिवासियों का प्राकृतिक महापर्व सरहुल से पहले निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा ! मौके पर राँची विश्वविद्यालय अध्यक्ष मनोज उरांँव डीएसपीएमयू उपाध्यक्ष- दीपक कच्छप, कोषाध्यक्ष – नितेश टोप्पो, दिनेश उरांव, सीताराम उरांव, लालेश्वर उरांव, खुशबू टोप्पो, रजनी उरांव खुशबू मिंज, प्यारी उरांव, प्रतिमा उरांव, आशा उरांव, सुमंति उरांव, बिजलानी मिंज,अमित टोप्पो,अनिशा टोप्पो, जयमानी उरांव, राकेश उरांव, विकाश उरांव, अनिला उरांव, पूजा उरांव, सुषमा उरांव, रितिका उरांव, संतोषी उरांव, अंजली उरांव, पवन उरांव, कृष्णा उरांव, आरती उरांव,सुनील कुमार, रंजन कुमार ।

Leave a Reply