HEC कर्मचारियों को 27 माह के बकाए में मिला सिर्फ 15 दिन का वेतन।

Spread the love

रांची: HEC के लगभग दो हजार कर्मियों को महज 15 दिनों का वेतन दिया गया है। इसे लेकर स्थाई और सप्लाई कर्मियों में काफी गुस्सा है। HEC प्रबंधन पर कर्मियों का लगभग 27-28 माह का वेतन बकाया है। प्रबंधन के रवैये को लेकर HEC के विभिन्न मजदूर संगठनों में भी गुस्सा है।

इस मामले पर HEC मजदूर संघ के महामंत्री रामाशंकर प्रसाद का कहना है कि 15 दिनों के वेतन से कर्मियों का काेई भला नहीं होने वाला है। प्रबंधन की नीतियों के कारण कर्मचारियों के समक्ष जीवन-मरण का सवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि वेतन भुगतान को लेकर जब प्रबंधन से बात की जाती है तो प्रबंधन कहता है कि जब पैसा होगा तो वेतन दिया जाएगा।

Leave a Reply