केन्द्रीय सरना स्थल सिरम टोली में समस्त आदिवासी संगठनों के अगुवाओं द्वारा आंदोलन को तेज करने के लिए बैठक रखी गई, साथ ही साथ आन्दोलन के आगे की रणनीति पर चर्चा हुई और सभी अगुवाओं से सुझाव भी लिए गए।

आगे की रणनीति के तहत यह निर्णय लिया गया कि 17 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का राज्य स्तरीय पुतला दहन सह शव यात्रा 81 पक्ष-विपक्ष विधायकों का किया जाएगा।
21 मार्च 2025 को मशाल जुलूस निकाला जाएगा ।
22 मार्च 2025 को रांची बंद किया जाएगा। कई संगठनों के अगुवाओं ने कहा कि अगर सरकार अब भी हमारी मांगों पर विचार नहीं किया तो फ्लाईओवर रैंप आदिवासियों द्वारा खुद तोड़ने का काम करेगी आंदोलन की अगुवाई कर रहे साथी राहुल तिर्की , निरंजना हेरेंज टोप्पो, कुंदरसी मुंडा एवं पवन तिर्की ने कहा कि सरना आदिवासी समाज द्वारा सरकार को केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली सरना स्थल से फ्लाईओवर रैंप को सरकार अविलंब हटाए। लेकिन सत्ता पर आदिवासी समाज के बैठे ठेकेदारों ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया हैं।
अब उग्र आन्दोलन समाज के द्वारा किया जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया कि रांची डीसी द्वारा सरहुल शोभायात्रा की तैयारी को लेकर जो शांति बैठक रखी जाएगी, उसका सरना समाज विरोध करेगी और उसमें सरना समाज और आदिवासी संगठन शामिल नहीं होंगे। सिरोम टोली सरना स्थल के रेम्प हटाने के समर्थन को लेकर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक रामेश्वर उरांव ने समाज हित में शामिल हुए ।

बैठक की अध्यक्षता हिरो हंस ने किया और संचालन कुंदरसी मुंडा ने किया। आज की बैठक में राहुल तिर्की, निरंजना हेरेंज टोप्पो, अजय टोप्पो,बब्लू मुंडा, रवि मुंडा, प्रेमशाही मुंडा, लक्ष्मी नारायण सिंह मुंडा,फुल चंद तिरकी जगलाल पाहन, सुरज टोप्पो,अमित मुन्डा मुन्ना टोप्पो आकाश तिर्की, विजय तिर्की, संगीता कच्छप,अजय टोप्पो, अनिल कुमार भगत,जागरे उरांव, अरविंद हंस, विजय उरांव,सुशीला कच्छप, प्रदीप लकड़ा एवं अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।