सरहुल शोभायात्रा में शामिल होने के लिए किया गया आमंत्रित।

Spread the love

सरहुल पूजा महोत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधि मंडल ने कहां के शुक्रवार को मोरहाबादी कांके सिंदुवरटोली हरमु हीनु गांव का भ्रमण कर सरहुल शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

इस मौके पर केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरहुल शोभा यात्रा आकर्षक एवं भव्य बनाने के लिए लोग पारंपरिक परिधान लाल पाड़ साड़ी पुरुष धोती गंजी में शामिल हो सरहुल शोभा यात्रा में पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल नगाड़ा मांदर के साथ शामिल हो सरहुल शोभा यात्रा में भाग लेने के लिए गांव घर के खोडहा दल समय से पहले निकले सरना स्थल में पहन पुजार के द्वारा रूढ़िवादी परंपरा के अनुसार मुर्गा मुर्गी की बली देकर पूजा पाठ करें मौके पर केंद्रीय सरना समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का महिला शाखा के अध्यक्ष उषा टोप्पो शीला टोप्पो सोहन कच्छप डॉ परमेश्वर भगत डा मंजु मिंज एवं अन्य शामिल थे।

Leave a Reply