केन्द्रीय सरना स्थल सिरम टोली फ्लाईओवर रैम्प को हटाने को मांग को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार के पास पहुंचा बबलू मुंडा ।

Spread the love

केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा की अगुवाई में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली में आयोग के अध्यक्ष के नाम आयोग के सदस्य डॉ आशा लकड़ा से मिलकर केन्द्रीय सरना स्थल सिरमटोली फ्लाईओवर रैम्प को हटाने की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा। सौंपने के पश्चात आयोग के सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने आश्वासन दिया कि ये आदिवासी समाज का धरोहर है और इसे सुरक्षित रखना आदिवासी समाज का कर्तव्य है इस पर अति शीघ्र इस समस्या का समाधान करुंगी।

साथ ही साथ चडरी सरना समिति के बैनर तले भी केन्द्रीय सरना स्थल सिरमटोली फ्लाईओवर रैम्प को हटाने की मांग पत्र सौंपी गई। केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा ने कहा कि लगातार तीन महीने से केन्द्रीय सरना स्थल सिरमटोली फ्लाईओवर रैम्प को हटाने के लिए आदिवासी समाज सड़कों पर है लेकिन राज्य सरकार मौन है। आदिवासी समाज का सरहुल शोभा यात्रा का समापन धार्मिक स्थल के साथ छेड़छाड़ कर आबुआ सरकार ने आदिवासी समाज को आघात किया है।

रांची में सरहुल शोभा यात्रा का मुख्य उद्गम स्थल सरना टोली हातमा एवं समापन स्थल सिरमटोली टोली सरना स्थल का आदिवासी समाज के लिए महत्व स्थल है। इस सरना स्थल में हर धर्म हर वर्ग के लोग मां सरना एवं सिंगबोंगा की आशिर्वाद प्राप्त करने आते हैंकिसी भी हाल में आदिवासी समाज केन्द्रीय सरना स्थल सिरमटोली फ्लाईओवर रैम्प को हटा कर रहेगाआज के कार्यक्रम में प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से केन्द्रीय सरना समिति अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा, महासचिव महादेव टोप्पो, चडरी सरना समिति प्रधान महासचिव सुरेन्द्र लिंडा, झारखंड आंदोलनकारी कुमोद कुमार वर्मा,संकुनतला टोप्पो,सुमन लिंडा आदि उपस्थित थे

Leave a Reply