रांची स्थित आवासीय कार्यालय में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता प्रकाश झा की मुलाक़ात हुई। इस भेंट के दौरान झारखण्ड राज्य में पर्यटन, कला, संस्कृति एवं संभावित निवेश के अवसरों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।

श्री झा ने झारखण्ड की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विविधता और फ़िल्म निर्माण के लिए अनुकूल वातावरण की सराहना की। उन्होंने राज्य सरकार के पर्यटन विकास से जुड़े प्रयासों की प्रशंसा करते हुए इसमें सहयोग की इच्छा भी व्यक्त की।
मुलाक़ात के दौरान पर्यटन क्षेत्र में निजी निवेश को प्रोत्साहित करने, राज्य की ब्रांडिंग को सशक्त बनाने तथा कला एवं संस्कृति के संवर्धन हेतु संभावित सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर सकारात्मक दल विचार-विमर्श हुआ।

माननीय मंत्री श्री सुदिव्य कुमार ने कहा की झारखण्ड सरकार राज्य को पर्यटन, कला और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में निवेश के एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।